उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी हुए सम्मानित
जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का सत प्रतिशत पालन करने, स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने तथा व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के बारकोडिंग करने के साथ मूल्यांकन कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जैसे उत्कृष्ट कार्यों को पूर्वी चंपारण के जिला अधिकारी संजय कुमार सुर्खियों में रहे हैं। उनके उक्त अनोखे व उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा 3 दिसंबर 2021 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती के शुभ अवसर पर ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल , पटना में आयोजित “मेघा दिवस” समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर जहां पूर्वी चंपारण के शिक्षा प्रेमियों में हर्ष है, वही शिक्षा विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में भी खुशी की लहर है। पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार जी को सम्मानित होने पर तिरहुत प्रमंडल के सेवानिवृत्त आरडीडी बृजेश कुमार ओझा ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button