डी आर एम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण

डी आर एम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण

प्रो अरुण कुमार/ जेटी न्यूज

मधुबनी।समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओ के उन्नयन व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर क ई निर्देश दिये।डी आर एम के इस निरीक्षण कार्यक्रम को अगले जनवरी महीने मे संभावित पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है।हलांकि डी आर एम ने इसे रुटीन निरीक्षण बताते हुये मिडियाकर्मियो से कहा कि रेलवे क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न निर्माण परियोजनाओ का जायजा लेना प्राथमिकता है।स्पेशल निरीक्षण सैलून से यहां पहुंचे डी आर एम ने सबसे पहले नवनिर्मित रनिंगरुम का जायजा लिया।तत्पश्चात विभिन्न कार्यालयो का जायजा लेते हुये वे उपरी पूल के समीप निर्माणाधीन लिफ्ट निर्माणस्थल के समीप पहुंचे और अभिकर्ता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।इसके पूर्व पार्सल कार्यालय मे अस्त व्यस्त स्थिति तथा बाहरी परिसर मे कुडा़ करकट डंप किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।इस दौरान भाजपा नेता उद्धवकुंवर ने उन्हे रेलवे क्षेत्र मे स्थित बाईपास सड़क मे व्याप्त अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराने हुये इसपर रोक लगाने की मांग की।चैम्बर के पवनयादव ,जदयू नेता रामबाबुकामत समेत अन्य जनप्रतिनिधियो ने उन्हे विभिन्न स्थानीय समस्याओ की जानकारी देते हुये जयनगर रेलवे प्लेटफौर्म के उत्तरी हिस्से मे उपरी अथवा भूमिगत पैदलपथ के निर्माण की मांग की।ज्ञातव्य हो कि उत्तरी हिस्से मे फूट ओवरब्रीज नही रहने से जहां यात्रियो को एक से दूसरे प्लेटफौर्म पर जाने मे परेशानी होती है वही यूनियन टोल व आनन्दपूर मुहल्ला समेत अन्य स्थानीय लोगो को भी फजीहत का सामना करना पड़ता है।निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखरप्रसाद,सीनियर डीओएम डा0निलेशझा,सीनियर डीईईएन बीकेगुप्ता,सीनियर डीएसटी आशुतोषकुमारझा,रविन्द्रकुमारझा,आरपीएफ कमांन्डेन्ट एस ए जानी,दरभंगा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेशकुमार,स्टेशन अधीक्षक राजेशमोहनमल्लिक,आरपीएफ सब इंसपेक्टर राजकुमारसिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button