सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को अब ₹1100 मिलेंगे: बबलू मंडल

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को अब ₹1100 मिलेंगे: बबलू मंडलजे टी न्यूज, खगड़िया: जदयू की पंचायतवार बूथ स्तरीय बैठक शुरू, बूथ की मजबूती पर दिया गया जोर
जदयू द्वारा बेलदौर विधानसभा अंतर्गत 21 जून से 25 जून तक पंचायतवार बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन प्रारंभ किया गया है। यह बैठक जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं बेलदौर विधानसभा प्रभारी सोहन झा के देखरेख में आयोजित की जा रही है।शनिवार को आयोजित पहले दिन की बैठक सकरोहर एवं कुरबन पंचायतों में संपन्न हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने बूथ स्तरीय कमेटियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम तभी लहराएगा जब बूथ स्तर पर संगठन मजबूत रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समर्पण और साहस के साथ कार्य करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान बबलू मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार की पहचान देश और दुनिया में सुशासन की मिसाल के रूप में हो रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारियों की मासिक पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी है। यह बढ़ी हुई राशि आगामी जुलाई महीने से लागू होगी और प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।उन्होंने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि अब वृद्धजन, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन अपनी आवश्यकताओं जैसे दूध, दवा आदि की पूर्ति सरलता से कर सकेंगे। बताते चलें कि शकरोहर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर सिंह व कुर्बन पंचायत अध्यक्ष बेचन सिंह ने अपने अपने पंचायत में बैठक की अध्यक्षता की।इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल,नूतन सिंह पटेल,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button