मृतक सफाई कर्मचारी रामसेवक राम के पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व विधायक लालबाबू राम

मृतक सफाई कर्मचारी रामसेवक राम के पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व विधायक लालबाबू राम

जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

आज शुक्रवार को राजद के प्रांतीय नेता व सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या -05 (पांचूपुर) स्थित मृतक सफाई कर्मचारी रामसेवक राम के आवास पर पहुंचे तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया l उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद व निंदनीय है l उन्होंने रोसड़ा कांड संख्या – 343/21 में घटना के दिन 03 नवंबर को सूरत से वापस लौट रहे रामसेवक राम के पुत्र श्रवण राम, घटना के दिन शिवाजीनगर में मध्य विद्यालय में पोलिंग ऑफिसर के रूप में तैनात दशरथ राम तथा खबर को कवरेज करने गये कई पत्रकारों पर भी प्राथमिकी दर्ज होने पर आश्चर्य व्यक्त किया l पूर्व विधायक लालबाबू राम ने मृतक रामसेवक राम की मौत की न्यायिक जाँच कराने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने , परिवार के 01 सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा ￰रोसड़ा थाना में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा को वापस लेने की मांग सरकार से की है l उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की पर्याय प्रेस की स्वतंत्रता पर पुलिस दमन बेहद आश्चर्यजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l उन्होंने कहा कि प्रेस की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार पर अंकुश लगाना न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है l पत्रकारों तथा निर्दोष लोगो पर दर्ज मुकदमा को वापस लिया जाना चाहिए l

राजद नगर कमिटी रोसड़ा तथा स्थानीय राजद कार्यकर्ताओ की ओर मृतक रामसेवक राम की विधवा को 5500 रुपये का भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला पार्षद राजेश यादव , राजद नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन , युवा नगर अध्यक्ष एस.के.धन्नू , मुखिया राजेन्द्र पासवान , पूर्व मुखिया राधेश्याम महतो , पूर्व सरपंच शिव कुमार यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के नेता मोo ￰कासिम , मोo अशदक जमाल , पंचायत समिति सदस्य रमेश यादव , राजद नेता ज्योतिष महतो , रामहिलास राय, वीरचन्द्र यादव , संदीप सरकार, राम ललित यादव , रामप्रकाश महतो , मिन्टू शर्मा , बैद्यनाथ महतो , आरजू खान , मनीष यादव तथा लालबाबू यादव आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button