छत्रपति शाहूजी महाराज की 152 वीं जयंती मनाई गई
साहू जी महाराज थे सामाजिक बदलाव के सूत्रधार - उप महापौर
छत्रपति शाहूजी महाराज की 152 वीं जयंती मनाई गई / साहू जी महाराज थे सामाजिक बदलाव के सूत्रधार – उप महापौर
जे टी न्यूज, दरभंगा :
उद्यान उत्सव,रहमगंज, लहेरियासराय में समानता एवं बन्धुत्व के प्रणेता तथा आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की 152 वीं जयंती भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन की दरभंगा जिला ईकाई द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई। बी पी एस एस के दरभंगा जिला अध्यक्ष दिनेश साफी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि दरभंगा नगर निगम की उप महापौर माननीया नाजिया हसन थी जबकि बी पी एस एस के प्रदेश अध्यक्ष प्रख्यात सामाजिक राजनीतिक चिंतक उमेश राय बतौर विशिष्ट इस समारोह में उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने साहू जी महाराज को आपना श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि साहू जी महाराज भारत में सामाजिक बदलाव के सूत्रधार थे । उन्होंने ने कहा कि साहू जी महाराज ने समाज में व्याप्त जातीय भेदभाव को समाप्त करने हेतु अपने राज्य में आम जनों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीण स्तर पर विद्यालयों की स्थापना कराई, कमजोर तबके के विद्यार्थियों के लिए विशेष वजीफा का प्रावधान किया तथा राज काज उनकी समुचित हिस्सेदारी हेतु सर्व प्रथम 1902 ई ० में अपने राज्य में आरक्षण को लागू किया। विशिष्ट अतिथि उमेश राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक गैर बराबरी जो कई तरह की विसंगतियों एवं शोषण को जन्म देकर उसको सशक्त बनाती है , को समाप्त करने हेतु साहू जी ने अपने राज्य में अनेक कदम उठाए और सदैव बाबा साहेब डा अम्बेडकर के लिए विशेष वजीफ का प्रावधान कर विदेश में बाबा साहेब की पढ़ाई को जारी रखने हेतु अपने स्तर से मुक्कमल व्यवस्था की । समारोह में अन्य लोगों के अलावा सर्व श्री डॉ प्रो बिनोद साह,राम बुझावन यादव रमाकर,प्रो राहत अली, बिनोद कुमार साहू, सत्य नारायण प्रसाद आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।


