जन स्वराज पार्टी का संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते कुमारी नूतन

जन स्वराज पार्टी का संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते कुमारी नूतन जे टी न्युज, सहरसा :
सौर बाजार प्रखंड के तीरी चकला में जन स्वराज पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम का अध्यक्षता अमृत राज ने किया जिसका संचालन राजेश राम ने किया। जिसको संबोधित करते हुए सहरसा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी कुमारी नूतन ने कहा बिहार के डबल इंजन सरकार गरीब विरोधी सरकार है प्रशांत किशोर ने लागातार तीन वर्षों से गांव गांव पैदल घुम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं बिहार बदलने चाहते हैं लागातार दुसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं युवा को बिहार में काम मिलें वर्तमान सरकार बिहार में उद्योग निमार्ण नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बेरोजगारी काभी बढ़ी हुई है आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया उपस्थित जन सुराज जिला अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, ऐजीएन के डायरेक्टर हिमांशु कुमार, श्रवण कुमार,पारस कश्यप, सरिता देवी, अमृत राज, पप्पू स्थाना अरूण कुमार आदि मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button