मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में पंच, सरपंच एवं न्याय मित्रों की सक्रिय सहभागिता को ले जिलाधिकारी ने की बैठक
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में पंच, सरपंच ए वं न्याय मित्रों की सक्रिय सहभागिता को ले जिलाधिकारी ने की बैठक
जे टी न्यूज, मधुबनी.
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) 2025 को प्रभावी ढंग से संचालित करने एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार, मधुबनी में किया गया।
बैठक में पंच संघ, सरपंच संघ एवं न्याय मित्र संघ के प्रखंड स्तरीय अध्यक्षों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी ने सभी संघों के प्रतिनिधियों को विशेष अभियान के उद्देश्यों एवं कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और समावेशन लोकतंत्र की मूल आधारशिला है, और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें भी पुनरीक्षण अभियान की गंभीरता से अवगत कराया गया था। उसी क्रम में यह बैठक आयोजित कर पंच, सरपंच एवं न्याय मित्रों को इस अभियान में सक्रिय सहभागी बनाने को लेकर यह बैठक की गई है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी संघ अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान से संबंधित प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुँचाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सक्रिय सहभागिता के माध्यम से लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।उक्त बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि उपस्थित थे।


