राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नवीनीकरण प्रिंसिपल ने किया योगदान स्वीकृत
राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नवीनीकरण प्रिंसिपल ने किया योगदान स्वीकृत
जे टी न्यूज़, सहरसा : राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में सहायक अतिथि प्राध्यापकों के नवीनीकरण के उपरांत शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एस. झा के प्रति गहरा आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कुलपति महोदय ने समयबद्ध रूप से नवीनीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर अतिथि शिक्षकों को राहत प्रदान की है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आरएम कॉलेज के पूर्व निरीक्षण के क्रम में कुलपति महोदय ने महाविद्यालय की शैक्षणिक और वर्ग संचालन व्यवस्था को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की थी। वे सदैव विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को समृद्ध करने के प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं।प्रधानाचार्य डॉ. मिश्र ने कहा, “हम ईश्वर से कामना करते हैं कि राज्य सरकार जल्द अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नियमितीकरण करे। शिक्षकगण अपने वर्ग संचालन में मर्यादा एवं अनुशासन बनाए रखें और महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।”उन्होंने शिक्षकों से पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग, वर्ग संचालन में नियमितता तथा अपना बायोडाटा महाविद्यालय की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने कुलसचिव प्रो. डॉ. अशोक कुमार ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके आगमन से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय, दोनों में शैक्षणिक परिवेश में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।
बैठक में वक्तव्य देते हुए डॉ. अरुण कुमार झा ने कहा कि “छात्रों की संख्या बढ़ने से महाविद्यालय की गरिमा स्वतः बढ़ेगी।” वहीं डॉ. इन्द्र कान्त झा ने शिक्षकों को वर्ग संचालन में पहले की तरह ही उत्साहपूर्वक और अब और अधिक तल्लीनता से योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अक्षय झा ने किया, स्वागत डॉ. सुमंत कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आलोक झा ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के दर्जनों अतिथि सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
डॉ. उर्मिला अरोड़ा, डॉ. लक्ष्मी कान्त कर्ण, डॉ. रामानंद कुमार रमण, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. मंसूर आलम, डा. पंकज कुमार, डॉ. वीणा कुमारी मिश्रा, डॉ. डेजी कुमारी, डॉ. रुपक कुमारी, डॉ. हनी सिन्हा, डॉ. सुप्रिया कश्यप, प्रियदर्शिनी, डॉ. किरण मिश्रा, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. कृष्ण कुमार यादव, डॉ. सुदीप कुमार झा, डॉ. कमलाकांत झा, डॉ. विलो राम, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, डॉ. प्रशान्त कुमार मनोज, डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, नवीउल इस्लाम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
सभी अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने भी अपने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डा.बी. एस. झा
के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह संकल्प दोहराया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे।



