खगड़िया पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का मंजर
खगड़िया पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का मंजर
जे टी न्यूज, खगड़िया: खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के सिराजपुर दियारा से बुधवार को कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी हुई है वहीं पुलिस महकमा में काफी तेजी देखी जा रही है।बाबूलाल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह हुआ गिरफ्तार जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेजा गया बिहार एसटीएफ, परबत्ता पुलिस,DIU ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वहीं गुरुवार को संध्या मड़ैया थाना के बैसा गांव निवासी
50,000 के कुख्यात इनामी अपराधी जीवन यादव भी दबोचा गया है।
मड़ैया पुलिस, बिहार एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में मोस्ट वांटेड जीवन यादव गिरफ्तार किया गया है। बताते चले की मड़ैया थाना प्रभारी मो. फिरदोस ने बताया कि जीवन यादव पर लगभग आधे दर्जन संगीन मामले में फरार चल रहे थे जीवन यादव की गिरफ्तारी होने के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है तो वही थाना प्रभारी मो फिरदौस ने इस घटना की पुष्टि की है।
लगातार खगड़िया पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का मंजर देखा जा रहा है।


