करना में यात्री शेड बनने से लोगों को होगी सुविधा : अर्चना देवी

करना में यात्री शेड बनने से लोगों को होगी सुविधा : अर्चना देवी जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया : नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड संख्या – 10 अंतर्गत करना गांव में कई योजनाओं का उद्घाटन नगर पंचायत परबत्ता की चेयरमैन अर्चना देवी एवं चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने फीता काट कर किया।

चेयरमैन ने करना चौक के समीप यात्री शेड एवं भगवती स्थान के सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए चैयरमैन अर्चना देवी ने कहा कि नवगठित नगर पंचायत परबत्ता में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है जिसका बारी-बारी से उद्घाटन कर उन्हें जनता को सुपुर्द किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि करना गांव में यात्री शेड बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी एवं राहगीरों को धूप एवं बरसात से भी राहत मिलेगी।

वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता के सभी वार्डों के लगातार विकास का कार्य जारी है, करीब 50 से अधिक सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पूर्ण हो रहे सभी कार्यों का उद्घाटन बारी-बारी से किया जा रहा है। आगे भी सभी वार्डों के पूर्ण हुए योजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता मालिकों को सुपुर्द किया जायेगा। स्ट्रीट लाइट एवं कैमरा लगाने का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।मौके पर उपचेयरमैन प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, आदित्य कुमार, ललिता कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, महेश कुमार, राजेश चौरसिया, जियालाल यादव, पुरूषोतम ठाकुर, पंकज साह, अंबिका शर्मा, आदित्य गुप्ता, अमित कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button