पौधा रोपण करते एसीएफ पदाधिकारी व अन्य वनकर्मी ।

जेटी न्यूज

गौनाहा(पश्चिम चम्पारण):- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत मंगूराहाँ वन क्षेत्र के मंगूराहाँ प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को सहायक वन संरक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया| इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्रा भी उपस्थित थे| कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए वन्यजीव सप्ताह मनाया गया| इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर तथा सेनीटाइजर का प्रयोग कर वन्य जीव सप्ताह मनाया | इस अवसर पर उपस्थित सभी वन अधिकारी, शिक्षक, छात्र, वनकर्मी पर्यावरण एवं जीव जंतु को बचाने हेतु शपथ ली | शपथ के उपरांत विद्यालय के प्रांगण में सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया | उन्होंने बच्चों को नेचर वाक कराया | साथ ही वाइल्ड लाइफ पर आधारित फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई | 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह पर जगह-जगह निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई जाएगी | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रेंजर सुनील कुमार पाठक, फील्ड बायोलॉजिस्ट आरिफ सिद्दीकी, इको टूरिज्म प्रबंधक विवेक कुमार बादल, सुधीर कुमार, राजीव कुमार, कुमारी रिंकी एवं प्रियंका कुमारी वनरक्षक कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित थे ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button