शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रशांत किशोर को सौंपा गया ज्ञापन — मंटु

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रशांत किशोर को सौंपा गया ज्ञापन — मंटु जे टी न्यूज़, जगदीशपुर (भोजपुर) गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई जगदीशपुर, भोजपुर के द्वारा शिक्षकों की 05 सूत्री समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने बताया कि राजनीति को करीब से समझने वाले जनसुराज नेता प्रशांत किशोर से शिक्षकों को न्याय मिलने की पुरी उम्मीद है। सूबे में पक्ष और विपक्ष की राजनीति करने वाले सभी पार्टियों नेशिक्षा और शिक्षक दोनों को रसातल में पहुंचाने का काम किया है। शिक्षकों की मुख्य मांगों के तरफ आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं।
01– विशिष्ट नाम हटाकर सहायक शिक्षक का नामकरण किया जाए।
02– समान काम- समान वेतन लागु किया जाए।
03– शिक्षकों को पूर्ण राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
04– सेवा निरंतरता का लाभ दिया जाए।
05– शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह,प्रखण्ड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, सचिव जयप्रकाश ठाकुर, जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, वरिय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, जगदीशपुर नगर अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह, शिक्षक नित्यानंद किशोर , जयप्रकाश कश्यप शामिल थे।

Related Articles

Back to top button