मार्च माह के लक्ष्य को लेकर विद्युत विभाग की राजस्व समीक्षा बैठक हुई आयोजित

मार्च माह के लक्ष्य को लेकर विद्युत विभाग की राजस्व समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- मार्च माह के लक्ष्य को लेकर विद्युत विभाग द्वारा जारी राजस्व संग्रहण के मद्देनजर अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा की अध्यक्षता में रक्सौल डिवीजन कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन व राजस्व अधिकारी शक्ति पांडये की उपस्थित आयोजित इस बैठक में सभी सेक्शनों का बारी बारी से रिव्यू किया गया। इस दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य मे लापरवाही को लेकर सुगौली व आदापुर के जेई से स्पष्टीकरण मांगी गई है। साथ ही अविलम्ब कार्य में प्रगति लाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है। बैठक में जिन बिंदुओं पर मुख्यरूप से फोकस की गई उसमें लक्ष्य के अनुरूप शत- प्रतिशत राजस्व संग्रहण , बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन, प्रत्येक कनीय विद्युत अभियंता को विद्युत चोरी के विरुद्ध 20-20 प्राथमिकी दर्ज कराने का लक्ष्य दिया गया है।

इसके अलावा ऑनलाइन द्वारा सुविधा पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने की हिदायतें दी गई है। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन राजस्व पदाधिकारी शक्ति पांडेय, आईटी प्रबंधक मनोज कुमार,सहायक विद्युत अभियंता रक्सौल सुनील रंजन,
सहायक विद्युत अभियंता घोड़ासहन आलोक कुमार,
कनीय अभियंता मनोज कुमार, अंकित कुमार,अरविंद कुमार, राहुल कुमार, कनीय अभियंता राजस्व राकेश कुमार, नीरज कुमार, रूपेश कुमार, राजीव रंजन तथा रंजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button