शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण
परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जे टी न्यूज, मधुबनी( प्रो अरुण कुमार ):
शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण / परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जे टी न्यूज, मधुबनी( प्रो अरुण कुमार ): जिलाधिकारी ने उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता दल की टीम गठित की है। जिले के तेजतर्रार पदाधिकारियों को कदाचार रहित परीक्षा आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है। परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुरुष अथवा महिला सभी अभ्यर्थियों की अनिवार्य रूप से बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होग। परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा। जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए जाएंगे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक, वीक्षक अथवा किसी अन्य कर्मी को अपने पास मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रखने की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, किसी भी प्रकार के भ्रम, अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 संपूर्ण परीक्षा अवधि तक लागू रहेगी।


