समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रिश्वत के रु० के साथ रंगे हाथों दबोचा।
समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रिश्वत के रु० के साथ रंगे हाथों दबोचा।

जेटीन्यूज़
समस्तीपुर: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई में इस बार रिश्वत लेते हुए एक महिला एसआई को गिरफ्तार किया गया है.

समस्तीपुर में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई राजीव कुमार की शिकायत के बाद हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि महिला थाना में उनके विरुद्ध आवेदन देने के बाद उनसे 20,000 रुपये की मांग की गई थी। अगर पैसे नहीं दिए गए तो केस करने की धमकी दी गई थी।

*कार्रवाई के मुख्य बिंदु*- *गिरफ्तारी*: महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।- *शिकायतकर्ता*: समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी राजीव कुमार ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी- *कार्रवाई का आधार*: राजीव कुमार का आरोप था कि महिला थाना प्रभारी ने उनसे 20,000 रुपये की मांग की थी, नहीं देने पर केस करने की धमकी दी थी।

निगरानी टीम विभिन्न जिला एवं विभागीय स्तर पर भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. खासकर रिश्वत से जुड़े मामलों में निगरानी की ओर से लगातार पूरे राज्य में कार्रवाई करने की कई खबरें अक्सर उजागर होते रहती हैं. यहां तक कि वित्तीय वर्ष 2025 में विभिन्न स्थानों पर एकरूप कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर निगरानी का सख्त रुख साफ झलकता है

