बड़ा आंदोलन ही मोदी सरकार की शोषण से किसानों को बचाएगा –बीजू कृष्णन

बड़ा आंदोलन ही मोदी सरकार की शोषण से किसानों को बचाएगा –बीजू कृष्णन

जेटी न्यूज़ कोल्हापुर महाराष्ट्र : महाराष्ट्र ऊस उत्पादक संघर्ष समिति का राज्य स्तरीय कन्वेंशन छत्रपति शाहू जी महाराज हॉल कोल्हापुर में 21 अगस्त को उमेश देशमुख की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। सर्व प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले, महासचिव बीजू कृष्णन तथा अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के नेताओं का स्वागत किया गया।स्वागत भाषण भाई बाबा साहेब देवकर , उदय नार्कर ने दिया।
कन्वेंशन का उदघाटन अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव बीजू कृष्णन ने करते हुए बताया कि यहां के किसान नाशिक लौंग मार्च किया है। महाराष्ट्र के किसान डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी जो किसानों के सर पर खड़ा है।उसे पुरजोर जवाब देंगे। आज गन्ना किसान का हालत बहुत खराब है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में 21 हजार करोड़ रुपए गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। तमिलनाडु में 42 चीनी मिलों पर हमारा गणना किसान महासंघ का संगठन है।वहां 50 हजार गन्ना किसान हमारे संगठन में हैं।
स्मार्ट मीटर में जितना पैसा भरेंगे उससे कम पैसा का बिजली मिलेगा । इस लुट की बाजार को खत्म करना होगा।ऑस्ट्रेलिया में 100 लीटर दूध का उत्पादन होता है।तो वहां 6 लीटर खपत है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका भारत में अपना दूध बेचना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया का दूध भारत आएगा । तो उस पर 26 रुपए खर्च आएगा। जबकि हमारा किसान आज 50 रुपए प्रति लीटर दूध बेचते हैं। मोदी सरकार हमारे किसानों के आमदनी को छीनना चाहती है।

अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक ढवले ने बताया कि पिछले दिन मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाया था। उसे किसानों की एकजुट 13 महीनों तक चली ऐतिहासिक दिल्ली घेराव के ताकत पर मोदी सरकार को वापस लेना पड़ा था। उसी तरह हमें फिर मजबूत आंदोलन खड़ा करना होगा। जो किसान विरोधी मोदी सरकार के मंसूबों चकनाचूर करेगा।
डी रवींद्रन ने कहा कि यूं तो पूरे देश में गन्ना किसानों का लूट हो रहा है।लेकिन महाराष्ट्र में तो और ज्यादा लूट है। इसके लिए ऊस उत्पादक किसान संघर्ष समिति को मजबूत बनाना होगा।
महाराष्ट्र ऊस उत्पादक संघर्ष समिति के कन्वेंशन को बलवान सिंह हरियाणा, प्रभुराज नारायण राव बिहार, भरत राज कर्नाटक, ह्वेल मारन तमिलनाडु,अमोल नाईक, दीपक लिपने, संपत राव सावंत, सुभाष जाधव ने अपने विचारों को रखा। कन्वेंशन ने 15 सदस्यीय राज्य कमिटी का निर्वाचन किया।

Related Articles

Back to top button