2 देशी कट्टा के साथ अभियुक्ति को किया गया गिरफ्तार
2 देशी कट्टा के साथ अभियुक्ति को किया गया गिरफ्तार
- जे टी न्यूज, मधुबनी.
दिनांक-17.09.2025 को गुप्त सूचना मिला कि कलुआही थानांतर्गत ग्राम गेना टोल में रामकुमार सिंह, पिता-स्व० जगदीश सिंह, अपने घर पर अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए हैं, प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना का सत्यापन एवं जांच के क्रम में रामकुमार सिंह के घर पर विधिवत छापेमारी की गई। छापामारी के क्रम में रामकुमार सिंह की पत्नी सागर देवी के समक्ष गेहूं वाले ड्रम से 02 देशी कट्टा बरामद किया गया। सागर देवी, पति-राम कुमार सिंह को विधिवत गिरफ्तार करते हुए कलुआही थाना कांड संख्या-169/25, दिनांक-17.09.2025, धारा-25(1-b)a/26 Arms Act दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ती का नाम एवं पताः-
1. सागर देवी, पति-राम कुमार सिंह, साकिन-गेना टोल, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी।
बरामदगी:-
1. देशी कट्टा-02