जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान अन्तर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजनrř

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान अन्तर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान अन्तर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पोषण माह के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी और इस बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०ए०, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता PHED, सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, डी०पी०एम० जीविका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा PPT प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पोषण अभियान की वर्त्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए समन्वय समिति के

 

 

सदस्यों को बताया गया कि पोषण अभियान मुख्य लक्ष्य 0-6 वर्ष के बच्चों में 2 प्रतिशत की वार्षिक दर नाटापन, कम वजन एवं अल्प पोषण को कम करना तथा 3 प्रतिशत की वार्षिक दर से 0-6 माह से 59 माह के बच्चों एवं 15-49 वर्ष किशोरी एवं महिलाओं में एनिमिया को कम करना है। उक्त लक्ष्य के प्राप्ति हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर पोषण अभियान का जन आदोलन का रूप देते हुए लोगों को दैनिक व्यवहार में परिवर्तन लाना है। यह भी जानकारी दी गई कि विभिन्न कार्यों की समीक्षा पोषण ट्रैकर पर उपलब्ध आंकड़ों के माध्यम से SAM, MAM, STUNTED, WASTED एवं MODTERATELY की जानी है। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर NRC रेफ करने हेतु अभियान चलाना है।

जिला पदाधिकारी द्वारा जन आंदोलन डैशबोर्ड पर गतिविधियों की इंट्री की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया गया कि पोषण माह के अन्तर्गत जन आंदोलन डैशबोर्ड पर 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक गतिविधियों को अपलोड किया जाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों प्रतिदिन डैशबोर्ड पर इंट्री करें, तथा सभी विभागों को आने वाले शेष दिनों में गतिविधियों को लक्ष्य के अनुरूप एवं जन आंदोलन डैशबोर्ड पर इंट्री कराने का निदेश दिया गया।

 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने एवं योजना का प्रचार-प्रसार हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, समस्तीपुर को निदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button