जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर द्वारा श्री पवन कुमार झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं श्रीमती सुधांशु पाण्डे सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन में मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र,समस्तीपुर के सभागार में
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन परामर्श दाता अमित कुमार वर्मा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की नशीली दवाओं का दुरुपयोग तब होता है जब किसी दवा का उपयोग इच्छित उद्देश्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है या अत्यधिक मात्रा में किया जाता है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग में अवैध दवाओं के साथ-साथ दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं।मौके पर पैनल अधिवक्ता नंद देव मेहरा एवं पी एल वी अनीश आनंद वर्मा ने नशा के दुष्प्रभावों एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।इसके बाद नशा मुक्ति को लेकर नशा के रोगियों को शपथ भी दिलवाई गई।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक राजकुमार राय ने किया।

Related Articles

Back to top button