विजुअल आर्ट फाउंडेशन कला के पुरोहितों को सम्मानित करती
विजुअल आर्ट फाउंडेशन कला के पुरोहितों को सम्मानित करती

जे टी न्यूज, दलसिंहसराय:
विजुअल आर्ट फाउंडेशन विगत 14 वर्षो से कला व संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रही है। हमने इसका दायरा कला के क्षेत्र में संस्कृति के समागाम के साथ दुर्गा पूजा और कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को रखा है। हमारी संस्था कला के पुरोहितों को सम्मानित करती है।एक बड़े मंच पर या कहे इस तरह के आयोजनो के मामले पर बिहार के सबसे बड़े मंच पर सम्मानित करती है।

साथ ही साथ इन आयोजनों को आयोजित करने वाले संस्थाओं और उसके सदस्यों को भी उसके अथक अटूट परिश्रम के लिए सम्मानित करते है। इस सम्मान को प्रदत करने का काम हम भारत के बड़े एवं प्रसिद्ध कलाकारों एवं नामचीन हस्तियों के जरिए प्रदान करते है। हमें खुशी है की इस बात की हमारे इस सम्मान समारोह में पूर्व वर्षो में कई पद्म श्री और पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हस्तियों, कला महाविद्यालय के प्राचार्यों ,कई नामचीन राजनितिक हस्तियाँ,समाज को नई दिशा देने वाले समाज सेवकों का शिरकत हुआ है।इस वर्ष के कार्यक्रम के रुपरेखा को स्पष्ट करें तो इस वर्ष का कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होटल अनन्या रेजिडेंसी में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजक एस० के० मंडल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, पटना है। हमने अपने कार्यक्रम के लिए दलसिंहसराय, समस्तीपुर, नागरबस्ती, समसा, मंसूरचक एवं तेघड़ा के पूजा समितियों को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपने मंच पर आमंत्रित किया है।वहीं समस्तीपुर जिले के सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं बेगूसराय के चुनिंदा क्षेत्रों के दुर्गा पूजा समितियों को पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी आमंत्रित करने की योजना बनाई है।कई नामचीन हस्तियों को आमंत्रित करने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।

इसमें पद्म शांति देवी मिथिला पेंटिंग पद्म अशोक कुमार विश्वास टीकूली आर्ट डॉ०एस०के०मंडल,प्रसिद्ध शिक्षाविद्, बिहार,अशोक कुमार सिन्हा, निदेशक बिहार म्यूजियम,पटना,मेहंदी शाव,फ़िल्म मेकर व आर्टिस्ट,सुनील कुमार विश्वकर्मा,चेयरमैन,ललित अकादमी,उत्तर प्रदेश, प्रो०सुरेश जांगिड़,आर्टिस्ट व प्रोफेसर बी०एच०युoअनिल शर्मा, फ्रीलांस आर्टिस्ट, राजन कुमार, फ़िल्म अभिनेता ने भी सहमति दी है।
इस सम्मान समारोह में हमने विभिन्न श्रेणीयों में पुरस्कारों के आवंटन का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की रुपरेखा की बात करें तो 12 अक्टूबर 2025 को देश के विख्यात कलाकारों एवं नामचीन हस्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्य होगा। स्वागत समारोह का कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगा। स्थानीय कलाकारों के साथ ही विख्यात कलाकारों के द्वारा बीच -बीच में उनकी क्लात्मक प्रस्तुतियाँ मंच पर प्रस्तुत की जायेगी।
विजुअल आर्ट फाउंडेशन को लेकर कहे तो इसकी स्थापना की सकल्पना मो० सुलेमान विख्यात चित्रकार के जरिए कला एवं संस्कृति के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए की गयी थी।संस्थापक सदस्यों रमाकांत प्रसाद मोदी, रत्नेश कुमार,रूपक कौशल,स्व.महेंद्र कुमार आदि शामिल थे।हमारी संस्था प्रति वर्ष कार्यक्रम के लिए नवपदधारक का चयन करती है। इस वर्ष के कार्यक्रम हेतु उत्सव जायसवाल को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है।वहीं महासचिव पद पर मो०सुलेमान पर संस्थान के सदस्यों ने भरोसा जताया है।महासचिव के रूप में मो०सुलेमान ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद कला को व कला कि समझ को जनमानस तक पहुंचना है। वही संयोजक जीतेन्द्र कुमार का कहना है कि इस बार समस्तीपुर और बेगूसराय के साथ ही संस्था कि पहुँच बिहार के कई जिलों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गूगल फॉर्म वेबसाइट https://www.visualartfoundationdss.org के जरिए उपलब्ध करवा रहे है। अध्यक्ष उत्सव जायसवाल ने कहा है कि हमारे संस्था के प्रतिनिधि जिले के प्रत्येक पूजा समातियों के निरक्षण व उतत्साहवर्धन के लिए जायेंगे। जहाँ तक हमारी समिति नही पहुंच पाएंगी, वो अपने आयोजन का फोटो व वीडियो के जरिए हमारे संस्था से जुड़ सकते है।संयोजक मनोज कुमार जायसवाल का कहना है कि यह कार्यक्रम बिहार स्तर का है।सभी पूजा समितियों से अपील है कि वो अपना पूर्ण सहयोग देकर संस्था के आकार को वृहत करने में सहयोग करें।


