नौवागढ़ी में जनसुनवाई संपन्
नौवागढ़ी में जनसुनवाई संपन्

जे टी न्यूज, मुंगेर: विश्वविद्यालय परिसर निर्माण को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने नौवागढ़ी में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में भूस्वामियों ने आपत्ति दर्ज कराई। विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महेश्वर मिश्रा और प्रॉक्टर प्रोफेसर संजय कुमार ने भाग लिया। अपने संबोधन में कुलसचिव डॉ. राय ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान दान की गई भूमि पर स्थित हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में भूमि खरीदकर शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। इसलिए भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह जल्द से जल्द संपन्न होना चाहिए।
जनसुनवाई के पश्चात विश्वविद्यालय की टीम के द्वारा नौवागढ़ी भूमि स्थल का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। चारों तरफ पहाड़ के बीच जमीन है। जमीन उपजाऊ नहीं है।




