बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी, समस्तीपुर के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय के निधन की खबर से कांग्रेसियों में शोक की लहर
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी, समस्तीपुर के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय के निधन की खबर से कांग्रेसियों में शोक की लहर
जेटी न्यूज़ समस्तीपुर :
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी, समस्तीपुर के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय का निधन आज सुबह पटना के निजी अस्पताल में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थें। उनके निधन से कांग्रेस परिवार को गहरा आघात पहुँचा है। ज़िला कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला अध्यक्ष मो० अबू तमीम के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुँचा। वहाँ पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस पार्टी के झंडे में लपेट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात एक शोक सभा का आयोजन किया गया, सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री तमीम ने उन्हें एक निष्ठावान कांग्रेसी तथा महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति की संज्ञा दी। आगे श्री तमीम ने कहा कि उनके निधन से दल एवं समाज को जो क्षति हुई है इसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं लगती है। इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा एवं सरोज कुमार सिंह ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि वह सदा कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करते रहे। अन्य वक्ताओं में ज़िला उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह हज़ारी, नगर अध्यक्ष डोमन राय, ज़िला महासचिव राम विलास राय, सूरज राम, एससी विभाग के अध्यक्ष भुवनेश्वर राम, भगवान लाल पासवान, जगदीश राय ज़िला महासचिव राजद, प्रो० मोती लाल यादव, कमलेश कुमार कमल, उमेश कुमार राय, जूही इनाम, भोला राय, अशर्फ़ी राय, बनारसी राय, सुरेश राय आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे।
ज़िला कांग्रेस कमिटी ईश्वर से प्रार्थना करती है कि स्व० राय की आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करे।




