15 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

15 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

 

जे टी न्यूज, बेगूसराय(गोविन्द कुमार ): थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवाड़ा के कुख्यात इनामी अपराधी अंकित कुमार को नावकोठी पुलिस गिरफ्तार कर चैन की सांस ली है। इसके गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार रुपया का इनाम घोषित किया गया था।नावकोठी थाना के महेशवाड़ा गांव के पिंकू सिंह के पुत्र अंकित कुमार है। सीडीपीओ बखरी कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बतलाया कि यह एक कुख्यात अपराधी है।इसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर एक दुकान पर बैठा अपराधी भागने लगा।लगभग 500 मीटर तक खदेड़कर पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कुख्यात अपराधी को बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।हाल ही में महेशवाड़ा के नौलखा गांव में रंगदारी मांगने के क्रम में दो घरों पर फायर किया था। नावकोठी कांड संख्या 192/25 एवं 193/25 दर्ज है। इसके ऊपर नावकोठी और मंझौल में छह मुकदमे दर्ज हैं ।जिसमें मंझौल में एक हत्या का मामला भी दर्ज है।  लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए पिस्टल लहराना,दहशत फैलाने के लिए फायर करना, लोगों का गिरोह तैयार कर रंगदारी मांगना, लोगों को भयभीत करना आदि मुख्य पेशा है।

 

एसडीपीओ ने इस गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को बधाई दिया है एवं इनाम की राशि घोषित टीम के सदस्यों के बीच बटवारा का भी आश्वासन दिया है। इस गिरफ्तारी में स्वयं थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,अपर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, एस आई रंजीत कुमार,मो इस्माईल व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button