*पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले ब्राह्मणों के लिए किया ‘अभद्र’ टिप्‍पणी और अब अपने ही समाज पर दिया विवादित बयान*

*पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले ब्राह्मणों के लिए किया ‘अभद्र’ टिप्‍पणी और अब अपने ही समाज पर दिया विवादित बयान*

जेटी न्यूज।

पटना::- पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने माफी मांगने के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बयान दिया था, वो ब्राह्मणों के लिए नहीं किया था, बल्कि अपने समाज के लोग यानी कि दलित समुदाय के लोगों के लिए था.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. वहीं एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ था. जहां पर वो ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे. यहां जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान पंडितों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था. जब मांझी के इस अभद्र भाषा से विवाद बढ़ा तो उन्होंने इसके लिए फौरन मांफी मांग ली. मगर मांगते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया.

दरअसल, पूर्व सीएम मांझी ने माफी मांगने के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बयान दिया था, वो ब्राह्मणों के लिए नहीं किया था, बल्कि अपने समाज के लोग यानी कि दलित समुदाय के लोगों के लिए था. इस दौरान पूर्व सीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ‘मैंने ब्राह्मणों के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे थे. जिससे ब्राह्मणों की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन हमने अपने समाज के लिए कहा है कि जो हमारा दलित समाज है वह बहुत गलत कर रहा है. वहीं, हमारा समाज आज मां शबरी और तुलसी जैसे देवी देवताओं की पूजा नहीं कर रहे हैं. वे सभी पहले किया करते थे. मगर यह लोग अब सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती है. उन्होंने कहा कि ये शब्द हमने अपने समुदाय के लिए कहे हैं.

अपने समाज को लेकर कहा बुरा भला- पूर्व सीएम
बता दें कि पूर्व सीएम इस बयान पर बोलते हुए कहा कि आज दलित समाज के लोग जो ब्राह्मणों से पूजा करवाते हैं उनको लेकर उनका गुस्सा इतना भरा हुआ था कि उन्होंनेमअपने ही समाज के लोगों को काफी बुरा भला कहा. इस पर मांझी ने टिप्पणी करते हुए बोला कि ‘हम ब्राह्मण को नहीं मानते हैं मगर उनको गाली नहीं देते हैं. मैंने अपने समाज को कहा कि मेरा समाज है जो अपने कुल देवी देवता की पूजा नहीं करके दूसरों से पूजा करवाता है और ऐसे लोगों से पूजा करवाता है जो उनके यहां पर खाना पीना भी पसंद नहीं करते हैं.

*शराबबंदी को लेकर दिया था बयान*

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले सीएम जीतन राम मांझी ने कुछ दिनों पहले बगहा में शराबबंदी को लेकर बेतुका बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि शराब पीना गलत नहीं है. मेडिकल सांइस भी इस बात को मानता है कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब पीना शरीर के लिए लाभदायक है. इसके साथ ही कहा था कि DM-SP से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं, उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं करता है. इस दौरान मांझी ने कहा कि बिहार में बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ विधायक औऱ सांसद रात 10 बजे के बाद शराब का सेवन करते हैं. वहीं, शराबबंदी कानून की आड़ में गरीबों और दलितों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है. आधा बोतल और एक बोतल शराब का सेवन करने पर जेल भेजा जा रहा है. यदि कोई 50 लीटर 100 लीटर के साथ पकड़ में आ रहा है तो उसको जेल भेजो.

Related Articles

Back to top button