सासाराम चौसा पथ पर दर्दनाक सड़क हादसा दो ट्रक भिड़े एक ड्राइवर की मौत दो बुरी तरह से जख्मी
सासाराम चौसा पथ पर दर्दनाक सड़क हादसा दो ट्रक भिड़े एक ड्राइवर की मौत दो बुरी तरह से जख्मी
सासाराम चौसा पथ पर दर्दनाक सड़क हादसा
दो ट्रक भिड़े एक ड्राइवर की मौत दो बुरी तरह से जख्मी
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पहुंचाई हॉस्पिटल
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम चौसा पथ पर अहले सुबह लगभग 4:00 बजे के आस पास सहुआड़ व अमवलिया के बीच फाल के पास आमने सामने दो ट्रैकों का जबरदस्त भिडंत हुआ। जिससे एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा ट्रक खाई में जा गीरा। खबर सुनते ही करगहर पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची।और पानी में डूब रहें घायल ड्राइवर व खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर भेजा। जबकि सासाराम से कोचस की ओर जा रहे ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ड्राइवर इस ट्रक के सीट पर ही दब गया जिसके चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस की मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घटना के बारे में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से पलाई लेकर ट्रक Up508/16767 कोलकाता की ओर जा रहा था वही दूसरी तरफ झारखंड लातेहार से लोहा लदा ट्रक नं.JH20G/7597 कोचस की तरफ जा रहा था इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और जोरदार टक्कर मार दिया।
घटना मे लातेहार जिला बलथुआ थाना क्षेत्र के कोचिया पचमेड़ा गांव निवासी जनेश्वर कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेजी। दूसरे ट्रक पर सवार उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जहानागंज रामपुर निवासी अर्जुन यादव व सह चालक अब्दुल पूरी तरह से जख्मी है। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।