विधायक ने जिलाधिकारी से सकरा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग किया

 

 

 

:- जे.टी.न्यूज़ ,

सकरा विधायक लालबाबू राम ने सकरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया तथा बाढ़ पीड़ितों से मिल कर उनका हाल जाना l विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया और सकरा अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया l तदुपरांत उन्होंने जिलाधिकारी से मोबाइल से बात करके सम्पूर्ण सकरा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने , किसानो के फसल के नुकसान का सर्वेक्षण कर उन्हें फसल क्षतिपूर्ति अनुदान दिलाने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करने की मांग किया l

जिलाधिकारी ने माननीय विधायक को भरोसा दिलाया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में सामुदायिक किचेन खोला जा रहा है तथा किसानों के फसल की क्षति का आकलन कर इस ओर अपेक्षित पहल की जाएगी l सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाको में सामुदायिक किचेन खोले जाने पर स्थानीय विधायक ने संतोष व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी को धन्यवाद् दिया l विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार में बाढ़ से हो रहे कोहराम और कोरोना से हाहाकार को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा l

विधायक, बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही और नाकाफी इंतजाम को लेकर आक्रोश जता रहे थे l उन्होंने सरकार पर बाढ़ राहत को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया l लालबाबू राम ने राज्य सरकार से मांग की कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत कार्य तेज किए जाएं, सकरा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाय और आपदा में फंसे लोगों को समुचित सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए l

मौके पर विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण यादव , पूर्व उप प्रमुख हसन नासिर, मोo जेसान अहमद, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, रमेश राय, पिंटू पासवान, रामनाथ कुमार , भागवत राय, पंचायत समिति सदस्य शलेंन्द्र , अनिल प्रसाद, शिव जी महतो उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button