सड़क लूट कांड के मामले में आरोपी गिरफ्तार

सड़क लूट कांड के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जेटी न्यूज मधुबनी।

पंडौल-मधुबनी मुख्य सड़क पर पिछले 23 अक्टूबर को मधुबनी के व्यवसायी संजय कुमार मंडल के साथ रात्रि में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा मधुबनी पुलिस ने घटना का मास्टरमाइंड समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले का खुलासा कर दिया। पुरे मामले का मास्टरमाइंड व्यवसायी के साथ बाईक पर सवार आ रहे उसके स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा ही लूट कांड का मास्टरमाइंड था।मंगलवार को नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल नगर थाना क्षेत्र भच्छी गांव निवासी राजीव कुमार मिश्रा एवं उसके सहयोगी प्रगति नगर मोहल्ला निवासी कन्हैया भारद्वाज,शंकर चौक मोहल्ला निवासी सोनू कुमार,हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी अभिशांत कुमार के अलावा रहिका थाना क्षेत्र के सेरमा गांव निवासी राजेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। व्यवसायी से लूटी गई मोटरसाइकिल,सोने का चैन एवं नगद सात हजार रुपये बरामद कर ली गई है। चालक राजेश मंडल के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पांचों अपराधियों ने मधुबनी-पंडौल मुख्य सड़क पर भिट्ठी स्कूल के पास व्यवसायी संजय कुमार मंडल के साथ लूटपाट करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि शहर के महिला कॉलेज रोड में जूता चप्पल विक्रेता एवं जेपी कॉलोनी निवासी संजय कुमार मंडल बीते 23 अक्टूबर को दुकान के स्टाफ राजीव कुमार मिश्रा के साथ मार्केटिंग करने दरभंगा गए थे। वापस आने के दौरान रात्रि करीब नौ बजे जैसे ही भिट्ठी स्कूल के पास पहुंचे स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर व्यवसायी को जबरदस्ती रोक लिया। बदमाशों ने व्यवसायी के साथ बुरी तरह मारपीट किया। तथा बदमाशों ने उसका बाइक छीन लिया। गले से सोने का चेन एवं पॉकेट में रखा सात हजार रुपये भी ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर रैयाम होते हुए दरभंगा ले गया। दरभंगा में एनएच पर छोड़कर बदमाश भाग निकले। एसडीपीओ ने घटना के उद्भेदन में इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एएसआई राजकेशर सिंह की भूमिका की सराहना की है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button