डीएम की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का किया गया आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में

समारणालय स्थित डी० आर० डी० ए० सह आत्मा सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक के साथ-साथ कृषि विभाग एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा निम्न निदेश दिये गये। उर्वरक प्राप्ति, उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति के अवलोकनोंपरान्त अनुमण्डल स्तर पर मासिक बैठक करने का निदेश सभी अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी को देते हुए उर्वरको के लिए छपामारी एवं सतत निगरानी सन का निदेश दिया गया। यांत्रिकरण में उपलब्ध लक्ष्य का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शत

प्रतिशत लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन के त्वरित निष्पादन हेतु अग्रणी बैंक प्रबन्धक के साथ साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आत्मा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने के लिए उत्प्रेरित करने का निदेश देते हुए प्रयोगिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने हेतु निदेशित किया गया। उद्यान से सम्बंधित योजनाओं को योग्य किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। कृषि विभाग के पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे प्रसार कर्मियों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि निष्क्रीय कृषि विद्युत फिडर एवं खराब

पड़े नलकुपो से सम्बंधित सूचना उपलब्ध कराने के साथ-साथ

असिंचित क्षेत्रों सर्वेक्षण कर पंचायतवार, राज्स्वग्रामवार, रकबावार

सूचना उपलब्ध कराई जाए ताकि कृषकों के हित में ससमय अग्रेतर

कार्यवाई की जा सकें।

Related Articles

Back to top button