लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त हुई जिला पुलिस

लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त हुई जिला पुलिस

संजीव मिश्रा
देवघर/झारखंड:लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त हुई सारठ पुलिस। सारठ से होकर गुजरने वाली पालोजोरी, देवघर, मधुपुर व चितरा मुख्य पथ पर पुलिस ने अपनी गश्त तेज कर दी है। कई जगहों पर पुलिस ने सड़क पर आवाजाही करने वाले मोटरसाइकिल सवारों को रोककर उनसे घर से बाहर निकलने की वजह पूछी।

बिना काम बाहर निकलने वालों को पुलिस ने रोककर दंडस्वरुप कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी करायी। वहीं कई को चेतावनी देकर वापस घर लौटने कहा। पुलिस की सख्त कार्रवाई देख बिना वजह सफर करने वाले मोटर साइकिल या साइकिल सवारों में हड़कंप देखा गया।

वहीं बड़ी वाहनों को रोक चेकिंग की गयी। वहीं बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वयं माइकिंग कर बाजार में लगने वाले सब्जी दुकान, फल दुकान, राशन, मेडिकल आदि की दुकान मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह अनुपालन कराने कहा। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि गलतियों की पुनरावृत्ति होती है तो दोषी दुकानदारों के विरुद्ध लॉकडाउल उल्लंघन मामला दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button