मुरलीगंज में खेला गया फौजी–पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच
मतदाता जागरूकता का दिया संदेश रोमांचक मुकाबले में फौजी टीम की जीत
मुरलीगंज में खेला गया फौजी–पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच
मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
रोमांचक मुकाबले में फौजी टीम की जीत
जेटी न्यूज, मुरलीगंज, मधेपुरा (मिथिलेश)
to all
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पत्रकार संघ, मुरलीगंज के बैनर तले शनिवार को बीएल उच्च विद्यालय के मैदान में एक अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया। जिसका नाम रखा गया फौजी–पत्रकार मैत्री क्रिकेट मैच। इस विशेष आयोजन में पत्रकार संघ मुरलीगंज और एसएसबी 72वीं बटालियन की टीमों के बीच 12–12 ओवर का मैच खेला गया। टॉस जीतकर पत्रकार संघ के कप्तान शुभकरण कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पत्रकार संघ की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 12 ओवर में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 2 विकेट शेष रहते जीत लिया। यह रोमांचक मुकाबला मैदान पर मौजूद दर्शकों के लिए यादगार बन गया। विजेता टीम के कप्तान पंकज शर्मा को विजेता ट्रॉफी एसएसबी इंस्पेक्टर सुरेशचंद्र और एएसआई मनभरण कुमार ने प्रदान की। वहीं उपविजेता पत्रकार संघ की टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच में एसएसबी टीम की ओर से रोहित वर्मा, हार्दिक सुरेश, विष्णु औरान, कुमार प्रभाष ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि पत्रकार संघ की टीम से बंटी कुमार, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, सुशांत कुमार और अंकित कुमार ने बढ़िया खेल दिखाया। मैच शुरू होने से पहले बीडीओ गोपाल कृष्णन ने दोनों टीमों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मैच के दौरान समाजसेवी टुनटुन यादव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। फौजी और पत्रकारों के इस मैत्री मैच के दौरान उपस्थित दर्जनों फौजी दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करते रहे।



