राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप ने सौंपा अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी रिसर्च जर्नल साइबर लिट्रेचर

राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप ने सौंपा अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी रिसर्च जर्नल साइबर लिट्रेचर

जे टी न्यूज, मधेपुरा: मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप ने शुक्रवार को बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात कीं। इस अवसर पर प्रो. चंद्रदीप ने कुलपति को अपने संपादन में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी रिसर्च जर्नल साइबर लिट्रेचर (आईएएसएन 0972-0901, इंपेक्ट फेक्टर- 5.050) भेंट कीं। साथ ही उन्होंने कुलपति से विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की चिर लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान करने हेतु आग्रह किया।

इस अवसर पर कुलपति के निजी सहायक शम्भू नारायण यादव भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button