मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित होंगे मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय
मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित होंगे मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय

अपने 53वें स्थापना दिवस पर विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा करेगा सम्मानित
जेटी न्यूज।
मुंगेर/दरभंगा। मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय को मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार आगामी 3 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा के 53वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा परिसर में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी समारोह में, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलसचिव डॉ राय को “मिथिला विभूति सम्मान ” से अलंकृत किया जाएगा।

डॉ. राय मिथिला की राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित दरभंगा जिले के बहेड़ी गाँव के मूल निवासी हैं। वे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में ‘एसोसिएट प्रोफेसर’ के पद पर कार्यरत हैं। शैक्षणिक और प्रशासनिक जगत में गहरी पैठ रखने वाले दस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉ. राय की चार पुस्तकें और लगभग तीन दर्जन आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में सात शोधकर्ताओं ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ राय ने सौ से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, सम्मेलन, संगोष्ठी, कार्यशालाएं और वेबिनार आयोजित किए हैं। उन्होंने पहले नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी और पूर्णियाँ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर योगदान देते हुए अपने प्रशासनिक कौशल से अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा उन्होंने जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर और यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में भी अपने सकारात्मक सोच के कारण छात्र–छात्राओं के बीच खासी लोकप्रिय रहे है।
इसके अलावा उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्व�



