दुध समिति के किसानो के बीच गमछा, साबुन आदि का वितरण…।*

कार्यालय संवाददाता।
बेगूसराय/बछवाड़ा::- कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति पंचगछिया हादिपुर मे गुरुवार को किसानो तथा अन्य लोगो के बीच एक सौ पीस गमछा और साबुन का वितरण किया गया ।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगो को उक्त वायरस से बचाव हेतु सुझाव देते हुए उक्त समिति के सचिव विपिन सिंह ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए हम सबो को मास्क, गमछा या रुमाल लगाना होगा, एक दूसरे से समाजिक दूरी बनाना होगा तथा साबुन से अपने दोनो हाथो को कम से कम 20 सेकंड तक दिन मे कई बार लगाना चाहिए ।
वहीँ उक्त अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष अशोक सिंह ने उक्त वायरस से बचाव के लिए लाॅकडाउन मे रहने कक्ष सलाह दी । उक्त अवसर पर उक्त समिति के उपाध्यक्ष सुरेश महतो, सदस्य उमेश सिंह, देवेंद्र सिंह, रामरतन महतो, पिंकू सिंह, मुकुंद सिंह, ललन सिंह, रंजन सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।


