लोगों ने कहा था हास्यास्पद, चुनाव परिणाम ने साबित किया राजनीतिक दूरदर्शिता
लोगों ने कहा था हास्यास्पद, चुनाव परिणाम ने साबित किया राजनीतिक दूरदर्शिता

जे टी न्यूज, पटना:
एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बिहार आए वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन जनाब हाजी डॉ. शकील सैफ़ी ने प्रथम और द्वितीय चरण के दौरान अपने बयानों में यह दावा किया था कि—
“एनडीए बिहार में 200+ सीटें लेकर रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगा।”
उस समय कई राजनीतिक जानकारों और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बयान को
हास्यास्पद, बढ़ा-चढ़ा कर बताया था।
लेकिन जैसे ही मतगणना के नतीजे सामने आए, बिहार की राजनीति में एक नए नाम की चर्चा होने लगी—
हाजी डॉ. शकील सैफ़ी की राजनीतिक समझ और जमीनी हकीकत पहचानने की क्षमता।
अब विभिन्न दलों के नेताओं ने भी स्वीकार किया है कि उनके पास ग्राउंड फील्ड का असाधारण अनुभव, चुनावी रुझानों की पकड़ और जनमानस का सटीक आकलन है।
🟧 पटना में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 10वीं शपथ और एनडीए सरकार के गठन के अवसर पर पटना में आयोजित ऐतिहासिक समारोह में भाग लेते हुए हाजी डॉ. सैफ़ी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बधाई दी।
उन्होंने कहा— “मोदी–नीतीश की यह जोड़ी बिहार के लिए सौभाग्य है।विकसित बिहार का दौर अब शुरू हो चुका है।”
*‘विकसित बिहार’ पर सैफ़ी का संदेश*
उन्होंने आगे कहा कि—
बिहार में अब विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी,युवाओं, किसानों और व्यापारियों को नई ऊर्जा मिलेगी,केंद्र–राज्य की तालमेल से बिहार तेज़ गति से आगे बढ़ेगा,सामाजिक सद्भाव और प्रगति दोनों साथ-साथ चलेंगे
🟦 राजनीतिक जगत में चर्चा
अब चुनाव परिणाम के बाद कई राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि
हाजी डॉ. शकील सैफ़ी का 200+ का दावा
“चुनावी शोर नहीं, जमीनी सच्चाई की समझ” था।



