आस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 110 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया

आस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 110 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गंडक कॉलोनी एवं खाटू श्याम मंदिर ,समस्तीपुर के किनारे गरीब एवं जरूरत मंद 110 छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा का सामग्री सूप, साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, सलाई का वितरण किया गया। आस वेलफेयर सोसाइटी संस्था के संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने बताया कि यह संस्था निरंतर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के बीच जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है, उसे चिन्हित कर राहत सामग्री उपलब्ध कराती आ रही है।

ऐसे में कुछ ऐसे परिवार जो लोक आस्था का महापर्व छठ की पूजा करना चाहते हैं, और छठ के प्रति असीम श्रद्धा रखते हैं, परंतु आर्थिक दुर्बलता के कारण पूजा से वंचित रह जाते हैं और मन मसोसकर रह जाते हैं, वैसे करीब महादलित परिवार छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया। संस्था ने आम लोगों से अपील किया कि आप भी इस प्रकार के शुभ कार्य में यथासंभव सहयोग करें ताकि उनके घरों में भी छठ के आस्था व श्रद्धा का धारा रहे और उन्हें भी खुशियां मिले बरहाल छठपर्व को देखते हुए पूजा सामग्री का वितरण हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे का मिसाल है।

मौके पर आए अतिथि आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित वर्मा, समस्तीपुर इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक राहुल श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गौरव कुमार,
टीम आशा अध्यक्ष चंदन कुमार, शुभम कुमार, खुशबू,सपना किन्नर सुमन किन्नर, शकीला खातून, अभिषेक कुमार आनंद कुमार रविंद्र खत्री, ईडेन वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन ब्रजकिशोर , शशिकांत सिंह इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button