विभाग के संपर्क में रहते हुए ससमय पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराए डीएओ : डीएम उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित
विभाग के संपर्क में रहते हुए ससमय पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराए डीएओ : डीएम उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित
जेटी न्यूज, मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू एन०आई०सी०, मिटिंग हॉल में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति (रबी 2025-26) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी 2025-26 में विभिन्न फसल का संभावित लक्ष्य 105504.18 हे0 के विरूद्ध अद्यतन तक 2688.5 हे० उपलब्धि प्राप्त हुई है।
वर्तमान में जिले में यूरिया 13217 एम०टी०, डी०ए०पी० 5121.75 एम०टी०, एम०ओ०पी० 2126.20 एम०टी० एन०पी०के० 3920.00 एम०टी० एवं एस०एस०पी० 295.00 एम०टी० प्राप्त हुआ है। डीएम द्वारा निदेशित किया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी लगातार विभाग के संपर्क में रहते हुए, ससमय पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे।
उर्वरक निरीक्षक तथा क्यूआरटी टीम द्वारा उर्वरक कालाबाजारी / रि-पैकिंग / पी०ओ०एस० सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। दिनांक 01.10.2025 से अद्यतन कुल 119 छापेमारी की गई है, जिसमें 05 मामलों में अनियमितता पाई गई, जिसमें 01 प्रतिष्ठान की अनुज्ञप्ति रद्द की गई, 03 प्रतिष्ठानो की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई एवं कुल 05 प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
डीएम द्वारा निदेशित किया गया कि सभी उर्वरक निरीक्षक अपने पंचायत तथा प्रखंड अन्तर्गत स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करेंगें तथा उर्वरक की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिला में अवस्थित कंट्रोल रूम का विधिवत रूप से संचालन होना चाहिए। विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त उर्वरक से सम्बंधित शिकायतों का पंजी संधारित करते हुये शिकायतों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक दिन प्राप्त शिकायत, समस्या एवं उसके निदान से सम्बंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग किसानों की इच्छा के बिना नहीं करें यह सुनिश्चित करेंगे।
आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मणि मंडल द्वारा दिए गए निदेश पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सुनिश्चित करने हेतु कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी थोक उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।



