परसा गांव में कोचिंग से लौट रही छात्रा की गोली मार हत्या मामले का करीब 5 माह बाद खुलासा


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के कोठिया गाछी में 11 अगस्त को छात्रा गुड़िया कुमारी की गोली मार हत्या किया गया था। परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी। आरोपी नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना अंतर्गत नीमगंज निवासी अशोक कुमार चौधरी का पुत्र कुमोद कुमार उर्फ रघु नहारे दरभंगा जिला के बहेड़ी में निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यकरता था। बुधवार को रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी असम के ज्योतिनगर गुवाहाटी आर पी एफ कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी कुमोद कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, मृतिका का मोबाइल और क्रेडिट करने के उपरांत अभियुक्त द्वारा लिए गए रेलवे टिकट बरामद किया है। मृतका की बड़ी बहन से आरोपी शादी करना चाहता था जिसको लेकर वह घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा करीब 5 महीने के बाद छात्रा की हत्या मामले का खुलासा किया गया है। छापेमारी दल में शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार,अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार,स अ नि नरेश पासवान, सिपाही मनोज कुमार,कन्हाई कुमार,अमित कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button