समस्तीपुर के मगरदही घाट से बायपास मे चला प्रशासन का बुलडोजर
समस्तीपुर के मगरदही घाट से बायपास मे चला प्रशासन का बुलडोजर
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर के मगरदही घाट बायपास मे चला प्रशासन का बुलडोजर लोगो मे मची हरकम्प प्रशासन के तरफ से दर्जनों पुलिस बाल मौके पर मौजूद दिखे और सड़क को अतिक्रमण करने वाले सभी लोगो के दुकानों को बुलडोजर से तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया!
जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अदिकारी और कर्मचारी की संयुक्त कार्यवाई की गईं!
लगातार इसी तरह के कार्यवाई की जाती हैं तो आने वाले वक्त मे अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी और लोगो को जाम से मुक्ति मिलेगी!

