लॉ ऑफ क्रिकेट की जानकारी एवं घरेलू मैचों का अनुभव ही आपको बनाएगा बेहतरीन अंपायर, अनिल चौधरी

जे.टी.न्यूज़,समस्तीपुर- : क्रिकेट कानून की पूरी जानकारी होने के अलावा घरेलू मैचो में अंपायरिंग करने का प्रैककल अनुभव तथा सीनियर अंपायर के मार्गदर्शन व बीसीए वेविनार से बीसीसीआई पैनल अम्पायर बनने में मार्ग होगा आसान। उक्त बातें मंगलवार को बीसीए वेविनार को संबोधित करते हुए आईसीसी एलीट पैनल अम्पायर अनिल चौधरी ने कही। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में वैबिआर श्रृंखला के तीसरे सप्ताह में अम्पायर और स्कोरर को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में क्रिकेट क्रिकेट प्रतिभाओं में कोई कमी नही है। यहां के अम्पायर व स्कोरर्स थोड़ा सा मेहनत कर आसानी से एलीट पैनल में जा सकते हैं । हम आप सभी प्रतिभागियों को पूर्ण सहयोग करूंगा। इसके अलावा बेवीनार में बोर्ड पैनल अम्पायर सह बिहार क्रिकेट संघ के सदस्य रवि शंकर सिंह ने भी प्रतिभागियों को बीसीसीआई पैनल में शामिल होने के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वेविनार को निशांत दयाल ने मॉडरेट किया । साथ ही बीसीए के जीएम प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा ने उपस्थित सभी अम्पायर्स के प्रश्नों का जबाब दिलाने में भरपूर सहयोग किये । वही बिहार क्रिकेट संघ की ओर से कार्यकारणी सदस्या आई सी ए  रिप्रेजेंटेटिव कविता राय ने प्ररिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट की महत्वपूर्ण कड़ी अम्पायरिंग होती है ।

इस बेविनार में समस्तीपुर के अलावा दरभंगा मुजफ्फरपुर पूर्णिया बेगूसराय सहित सैकड़ो स्टेट पैनल अंपायर एंव स्कोरर शामिल हुए। प्रतिभागियों ने आयोजित बेवीनार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुुए कहा कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक दस दिन पर होनी चाहिए। वेविनार में उपस्थित सभी अम्पायर्स ने इस तरह के आयोजन करवाने के लिए बीसीए के प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button