अनुकम्पा वाली डबल इंजन की नीतीश सरकार हार देख गई है बौखला भ्रष्ट एवं पक्षपाती अधिकारियों को लगाया चुनाव में।

अनुकम्पा वाली डबल इंजन की नीतीश सरकार हार देख गई है बौखला भ्रष्ट एवं पक्षपाती अधिकारियों को लगाया चुनाव में।


जे टी न्यूज़,कुशेश्वरस्थान

अनुकम्पा वाली डबल इंजन की नीतीश सरकार हार देख गई है बौखला भ्रष्ट एवं पक्षपाती अधिकारियों को लगाया चुनाव में। अब वो ऐसे भ्रष्ट एवं पक्षपाती अधिकारियों की दरभंगा में प्रतिनियुक्ति कर उन्हें चुनावी कार्य पर लगा रहे है ताकि चुनाव प्रभावित करवा सके। ऐसे ही एक पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा है जो दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत बिरौल अनुमंडल में लंबे समय तक एसडीपीओ रहे है। कुछ महीनों पूर्व विधानसभा राजद के सचेतक द्वारा में दरभंगा में लंबे समय तक पदस्थापित इस अधिकारी के भ्रष्ट आचरण की शिकायत की गयी थी जिसकी बदौलत इन्हें एक माह पूर्व ही बिरौल से हटाया गया था परंतु विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद नीतीश कुमार ने इन्हें प्रतिनियुक्ति पर आरक्षी कार्यालय दरभंगा में पदस्थापित कर दिया।

इसके बाद हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की। बिहार चुनाव आयोग ने ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा को इस पर कारवाई करने को कहा लेकिन नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग की धज्जियाँ उड़ाते हुए इस भ्रष्ट अधिकारी को 25 बूथों की ज़िम्मेवारी दे दी। इस अधिकारी पर भ्रष्टाचार संबंधित अनेक विभागीय कारवाई चल रही है। यह नीतीश कुमार के असली चाल, चरित्र और चेहरे का एक क्लासिकल उदाहरण है। हमने सभी सबूत पब्लिक डोमेन में रखे है।

Related Articles

Back to top button