नवोदय की छात्रा प्रीति ने 95.60 फीसदी अंक लाकर बनी जिले का टॉपर

नवोदय की छात्रा प्रीति ने 95.60 फीसदी अंक लाकर बनी जिले का टॉपर

 

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर :जिले के बिरौली स्थित नवोदय वियालय की छात्रा प्रीति बनी टॉपर वही दूसरी स्थान पर अंजनी नंदन रहे 92.40 व अदिति राज 90.80
खानपुर के सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय नाथुद्वार के प्रीति कुमारी ने 96.40 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया।नतीजों से जिले के मेधावियों, शिक्षण संस्थान और परिवार में जश्न का माहौल है। सभी ने एक.दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली ब के प्रीति कुमारी ने जिले में टॉप किया है। प्रीति कुमारी के पिता निरंजन रॉय ने बताया की प्रीति कुमारी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज तर्रार थी । इसको लेकर घरों में भी खुशी का माहौल है ।

 

प्रीति कुमारी ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने गुरु को दी है बधाई देने वाले ने भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, बीडीओ गौरी कुमारी, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा , पूर्व प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी, भाजपा नेता शशिकांत झा चुन चुन, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक झा, अजय साहनी ,डॉक्टर शिव शंकर राय ,पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो ,सुरेश राय, नागेश्वर राय सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की मंगल की!

Related Articles

Back to top button