*विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शादी की झांसा देकर किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज।*
रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबी गांव निवासी प्रेमिका को उजियारपुर थाना क्षेत्र के जवाहरपुर कोनैला गांव निवासी लड्डू लाल महतो के 34 वर्षीय पुत्र कपिलदेव कुमार महतो ने शादी का प्रलोभन देकर कई वर्षों से उस लड़की से यौन शोषण कर रहा था। वहीँ अभी शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए विभूतिपुर थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विभूतिपुर थाना में कांड संख्या 92/19 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की प्रेमी कपिलदेव महतो ने प्रेमिका के साथ कई वर्षों से यौन शोषण करते आ रहा था, जो दिनांक 13/5/19 के रात्रि में लगभग 10:00 बजे यौन शोषण करने प्रेमिका के घर पहुंचा था। जहां प्रेमिका ने प्रेमी से पहले शादी के वादे निभाये फिर शारीरिक संबंध करने की बात कही। यह बात सुनकर प्रेमी भागने लगा। जिस में ग्रामीणों लोगो ने पकड़ लिया और शादी करने को कहा। प्रेमी कपिल देव कुमार महतो ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिस पर इस धोखेबाज प्रेमी कपिलदेव महतो के विरुद्ध विभूतिपुर थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई प्रेमिका ने।