नीतीश कैबिनेट द्वारा घोषित 34 चीनी मिलों को अविलंब खोला जाए
नीतीश कैबिनेट द्वारा घोषित 34 चीनी मिलों को अविलंब खोला जाए

जे टी न्यूज़, बेतिया : अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के कोषाध्यक्ष तथा बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा की नई सरकार अपने पहली कैबिनेट की बैठक में 34 चीनी मिलों को चालू करने के फैसले लिए हैं।यह मांग बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ लगातार बिहार सरकार से करता रहा है कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है।इसलिए कृषि आधारित उद्योगों को बड़े पैमाने पर चालू किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि 34 चीनी मिलें बिहार में सहकारिता विभाग द्वारा खोला जाए।क्योंकि बिहार में एक भी सहकारिता विभाग की चीनी मिलें नहीं है।बिहार राज्य गन्ना विकास कॉरपोरेशन के अधीन 16 चीनी मिलें जो बंद पड़े हैं।उन सभी बंद चीनी मिलों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चालू करें। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कृषि आधारित उद्योग एवं कुटीर उद्योगों के जाल बिछा देने से रोजगार के नए नए अवसर प्राप्त होंगे।जिससे बेरोजगार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बन्द पड़े सभी 20 चीनी मिलों को चालू करने तथा बन्द चीनी मिलों पर किसानों के करोड़ों रुपए बकाए का भुगतान करने,गन्ना का मूल्य की 550 रुपए प्रति क्विंटल देने, सभी ग्रेड के गन्ना का समान रुप से चालान निर्गत करने,घटतौली करने वाले चीनी मिल मालिकों पर कारवाई करने की मांग की।