माकपा का 5 सितम्बर को बेतिया में विशाल प्रदर्शन
माकपा का 5 सितम्बर को बेतिया में विशाल प्रदर्शन
जे टी न्यूज, बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय ,मीना बाजार बेतिया में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि लोक सभा चुनाव में पार्टी ने नारा दिया कि भाजपा हराओ देश बचाओ, मोदी हराओ संविधान बचाओ।पार्टी ने इण्डिया गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई।मोदी ने 4 सौ पार का नारा दिया।लेकिन लोक सभा चुनाव में किसानों ,नौजवानों और दलितों ने भारी संख्या में भाजपा के खिलाफ मतदान किया।नतीजा यह हुआ कि भाजपा 303 से घट कर 240 सीट ही जीत पाई। आज लोक सभा में एक मजबूत विपक्ष उभरा है।जो मोदी सरकार की गलत नीतियों का जोरदार विरोध कर रहा है।
उन्होंने 5 सितम्बर को पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उस प्रदर्शन की तैयारी में गांव गांव में बैठकें तथा प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी सम्मेलनों का वर्ष है। सितम्बर में सभी शाखा सम्मेलन, अक्टूबर में सभी लोकल कमितियों का सम्मेलन तथा नवंबर में जिला सम्मेलन किया जाएगा।
जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने अपना प्रतिवेदन पेश किया।जिस पर प्रभुनाथ गुप्ता,रामा यादव,शंकर कुमार राव, मो.हनीफ,प्रकाश वर्मा,जगरनाथ प्रसाद यादव, शंकर दयाल गुप्ता, शंभु आलोक, मो. वहीद, अवधविहारी प्रसाद, राजू बैठा,उमेश यादव, नीरज बरनवाल आदि ने अपने विचारों से प्रतिवेदन को संपुष्ट किया।बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र प्रसाद ने की।