*8 सूत्री मांगों को लेकर निजी विद्यालयों के संचालकों का सत्याग्रह संपन्न*

जेटी न्यूज।
दीपक कुमार पाण्डेय
बेतिया (पश्चिम चम्पारण):- स्थानीय समाहरणालय के समक्ष बुधवार को अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर निजी विद्यालयों के संचालकों की शांतिपूर्ण सत्याग्रह संपन्न हो गई। जिसमें सैयद शमायल अहमद में स्पेशल पैकेज की मांग की। वही प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के सभी 37 जिलों में संगठन से जुड़े निजी विद्यालय संचालकों ने अपने-अपने जिला समाहरणालय के समक्ष कोभीड गाइडलाइन का अक्षरस पालन करते हुए एकदिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर जिला अधिकारी को एसोसिएशन के बैनर तले उठाए जा रहे 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर सरकार के समक्ष विचार रखा ।

बताते चलें कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के आह्वान पर सभी निजी विद्यालय संचालकों ने एकजुट होकर निजी विद्यालय संचालन हेतु गुहार लगाई है ।बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार प्रांत के सभी निजी विद्यालय संचालकों को धैर्य एवं शांतिपूर्वक सत्याग्रह करने हेतु साधुवाद दिया ।साथ ही राज्य सरकार को निजी विद्यालय संचालक को शिक्षकों -शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की मौजूदा हालात के बारे में पुनर्विचार करने हेतु आग्रह किया है।

एसोसिएशन के 8 सूत्री मांगों में केंद्र सरकार ने अपने आदेश संख्या 4-3 -2020 डीएम1ए दिनांक 30 सितंबर 2020 कंडिका संख्या1ए,1बी,1सी एवं1 के माध्यम से विद्यालयों को खोलने हेतु एवं उससे संबंधित वर्णन करते हुए कंडिका के तहत सभी राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार अभी तक कोई दिशा निर्देश पारित नहीं किया गया है। जिसे घोषित किया जाए, वेतन के अतिरिक्त हर विद्यालय के अन्य आवश्यक मासिक खर्चों में बिल्डिंग किराया, बैंक के लोन की मासिक किस्त है। मेंटेनेंस आधारित खर्चे गाड़ियों की इएमआई ,बिजली का बिल के अलावा सभी व्यवसायिक टैक्स जिसमें कुछ छूट नहीं दी गई है उससे छूट दी जाए ,बिजली बिल में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स को माफ किया जाए l

एवं बैंक के ईएमआई पर लगने वाले ब्याज को नहीं लिया जाए, गत वर्षों से शिक्षा के अधिकार की राशि आज तक नहीं विद्यालयों को नहीं दी गई है जिसे पारित किया जाए, कोरोनावायरस अवधि में बजट निजी विद्यालय जो किराए के भवनों में संचालित है मार्च महीने से विद्यालय बंद हो जाने के कारण यह समाप्त किया जाए ,राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के आदेशानुसार मार्च महीने से ही निजी विद्यालय में जिसके तहत उचित पैकेज की घोषणा की जाए ,वहीं राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था पूर्णता कार्यरत हुए काफी समय हो चुका है ,ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई करने में भी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके फलस्वरूप निजी विद्यालयों में तनाव का माहौल बन रहा है। जिसे संचालित करने हेतु समुचित मार्गदर्शन कार्यालय द्वारा पारित किया जाए l

,इस परिस्थिति पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए सरकारी स्कूलों में प्रति बच्चा प्रतिमाह खर्च के आधार पर प्रत्येक प्राइवेट स्कूलों को उसके बच्चों की संख्या अनुसार विद्यालय अकाउंट में 1 वर्ष का विशेष आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान बनाकर अति शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि शिक्षकों का कल्याण हो सके आदि मांगे शामिल है ।मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नुरैन खान ,उपाध्यक्ष अभय राव, अब्दुल्लाह, संत कुमार ,प्रमोद यादव ,नवल किशोर पांडे, मोहम्मद हसमुद्दीन, सुमन कुमार श्रीवास्तव ,देवेंद्र दुबे, प्रदीप सिंह ,अब्दुल्लाह अरशद, राजू दुबे ,आनंद श्री, सेराफिन, इरशाद आलम, अभिषेक, प्रभाकर, अरुण कुमार ,डेविड, सनत कुमार , ज्ञान फ्रांसिस, संतोष जयसवाल, मोहम्मद जावेद आलम ,मनीष कुमार यादव, सुभाष सिंह ,अमित गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे तथा अपनी बातों को रखा।।

Related Articles

Back to top button