15 प्रखंडों में मिशन आरोग्य रक्षक अभियान आयोजित

मोतिहारी।पु.च :-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मोतिहारी के द्वारा जिले के 15 प्रखंडों में “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान चलाया जा रहा हैं।जिला संयोजक दिव्यांशु मिश्रा ने बताया की विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में 500 टीम बनाकर 3000 कार्यकर्ताओं के साथ 10000 ग्राम बस्ती में जाकर 1000000 लोगों का स्क्रीनिंग कर रही है उसी क्रम में एबीवीपी मोतिहारी के सभी ईकाई के प्रत्येक पंचायत गांव में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों का तापमान एवं ऑक्सीमीटर के माध्यम से उनका ऑक्सीजन लेवल जांच किया जा रहा है।जिला सोशल मीडिया प्रमुख- उजाला कुमार ने बताया की जिनके अंदर भी कोविड-19 का लक्षणदिखेगा उनका ऑक्सीजन लेवल कम दिखेगा उन्हें आयुष मंत्रालय द्वारा दी गई दवाई दी जाएगी इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन के प्रति जो अफवाह फैलाई गई है. 

उस अपवाह को दूर किया जाएगा।विभाग संयोजक- प्रियेश गौतम कहा कि आज जब हमारा देश भीषण महामारी से जूझ रहा है, हमारे कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हमारे कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य तथा जीवन संकट मोल लेकर लोगों की जान बचाने में तन-मन धन से लगे हैं। सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, चिकित्सकीय परामर्श, दवा और ऑक्सीजन, सिलिंडर उपलब्ध कराना, रक्त व प्लाजमा की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और जनजागरूकता जैसे विविध कार्य किए जा रहे हैं।टीम में जिला संयोजक-दिव्यांशु मिश्रा, विभाग संयोजक- प्रियेश गौतम, नगर मंत्री- ऋषभ राज, सोशल मीडिया संयोजक- उजाला कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य- श्वेता सिंह, अभिषेक आर्यन, अमित शर्मा, राहुल गुप्ता, मंटू पुरी इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button