नशे की हालत में अवैध महिला के साथ पकड़े गए पुलिस अधिकारी।
आर के राय, समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर : 23 फरवरी :-जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गाँव में बीती रात ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत्त एएसआई अनिल कुमार सिंह को गाँव के एक महिला के घर से महिला के साथ अर्धनग्न हालत में पकड़ कर पहले उसकी खूब पिटाई की। उसके बाद उसे उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई अनिल कुमार सिंह जिले के सरायरंजन थाना में कार्यरत है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह अक्सर रात को शराब के नशे में इस महिला के घर आया करता था। इस महिला के पति कहि दूसरे राज्य में नौकरी करता है। बीती शुक्रवार की रात भी लोगों को जानकारी मिली कि एएसआई फिर उस महिला के यहाँ आया हुआ है। वहीँ ग्रामीणों ने उसे आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया, और उसकी खूब पिटाई की। उसके बाद एएसआई ने लोगों के पैर पकड़ लिए और हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस को दे दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है। जिसमें एएसआई अपनी गलती कबूल कर रहा है और मांफी मांग रहा है। ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर उजियारपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीँ एसपी हरप्रीत कौर ने बताया दोनों पक्ष से जानने के बाद उस पर कानूनी कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीँ समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर और डीएसपी प्रीतीश् कुमार ने बताया कि मामले की महिला से पूछताछ की जा रही उसके बाद एएसआई पर कानूनी कार्यवाई की जायेगी। इस तरह की पुलिस की हरकत कोई नई नहीं है