ससुराल में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने ज़हर खाकर दी जान
ससुराल में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने ज़हर खाकर दी जान
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जे टी न्यूज, समस्तीपुर :

जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सोमवार रात ससुराल आए युवक ने जहरीली पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के कवा चक मरीचा गांव निवासी सिंघेश्वर सहनी के पुत्र मोये सहनी 30 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में मृतक का साला संतोष कुमार सहनी ने बताया कि उनके बहनोई गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं। वो पिछले दिनों घर आए हुए थे। घर से वह 4 दिन पहले ससुराल रायपुर के लिए चलें। तीन दिन तक यहां रहने के बाद वह उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही केसोपट्टी गांव अपनी बहन के यहां चले गए। सोमवार दोपहर वहां से वह बाइक लेकर सातनपुर चौक पर गये। जहां उन्होंने किसी कीटनाशक की दुकान से जहरीली पदार्थ खरीद ली। जिसका उसने सेवन कर लिया। जिसके बाद वह वापस ससुराल पहुंचे तो वह बार-बार उल्टी कर रहे थे । उनके मुंह से क्षाग भी निकल रहा था। यह देखकर परिवार के लोग उन्हें डॉक्टर से पास ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिससे बाद घटना की जानकारी उजियारपुर थाना की पुलिस को दी गई। माना जा रहा है कि ससुराल में पत्नी से उसका विवाद हुआ था वह मायके ससुराल चलने की बात कर रहा था इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ जिसके बाद उसने जाहर खा ली.दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि जहरीली पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई है । शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है इस मामले में उसके ससुराल वालों से पूछ ताछ की जा रही है।

