तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा


जे टी न्यूज,मधुबनी : नवोदय में प्रवेश हेतु पंजीकृत 2772 छात्रों में 1678 परीक्षार्थी हुए प्रवेश परीक्षा में शामिल। जिले एवं शहरी क्षेत्र से सटे कुल 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजन कदाचारमुक्त एवं शांतिप्रिय वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने तीनों परीक्षा केंद्रों पर घंटों निरीक्षण कर विधि व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखें थे। यह जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार महतो ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। प्राचार्य ने बताया कि जिले भर के कुल 2772 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरे थे। जिसमें कुल 1678 परीक्षार्थियों ने कुल तीनों परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हो कर परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 1111 छात्र एवं 567 छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राचार्य डॉ प्रमोद ने कहा कि जिले के पोल स्टार पब्लिक स्कूल जीवछ घाट , इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड , रीजनल सेकंडरी स्कूल जीवछ चौक को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी Batch की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रही और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी कारवाई कदारचारमुक्त वातावरण एवं शांति व्यवस्था के बीच संपन्न हुई हैं। इसे सफल बनाने में जिला एवं अनुमंडल प्रशासन का सहयोग एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किए हैं।


प्राचार्य ने कहा कि नवोदय स्कूल की यह प्रवेश परीक्षा प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को नवोदय स्कूल में निशुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button