होली एवं शव ए बरात पर्व को ले कर डीएम एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 

जेटी न्यूज मधुबनी

जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश के अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार एवं शव-ए-बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा बैठक डीआरडीए सभागार में हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 के गाइडलाईन को देखते हुए रंगों की पर्व होली एवं शव-ए-बरात पर्व को लेकर सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी के साथ शांति समिति की बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्राधिकार थानें में शांति समिति की बैठक करें। होली मिलन समारोह सार्वजनिक स्थल पर नहीं होने दें। इस दौरान प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, कर्मीगण को निर्देश दिया कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दिन पुलिसबल अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सभी ईदगाह एवं कब्रगाह के आस पास पुलिस द्वारा गाश्ती की जाएगी। सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि बिना प्रशासन के अनुमति के डीजे बजाने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करें। जितने भी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, सभी के पास आईडी कार्ड एवं पुलिस कर्मी उनके साथ वर्दी में रहना चाहिए। ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारीगण/कर्मीगण अपने मोबाईल को सक्रिय रखेंगे।

होली एवं शव-ए-बारात पर्व की विधि-व्यवस्था को लेकर जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम भी गठन किया गया है। जिला कंट्रोल रूम काम दूरभाष संख्या 06276224425 है। कंट्रोल रूम में अग्निशामक, डाॅक्टर तथा इमरजेंसी वाहन की व्यवस्थ की गई है एवं यह कंट्रोल रूम 28 मार्च के दिन से आरंभ होगी एवं पर्व समाप्ति की तिथि तक कार्यरत रहेगा।

इस दौरान अपरसमाहर्ता, उपविकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रशिक्षु समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी और एसएचओ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button